अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      हिलसाः सड़क को लेकर वोट बहिष्कार करेंगे यहां के ग्रामीण

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। आसन्न नालंदा लोकसभा चुनाव के दौरान हिलसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारा पंचायत के बारा बिगहा गाँव के लोगों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

      ग्रामीणों के अनुसार यहां के लोग बरसात के मौसम में बाजार जाने के लिए कीचड़ में चलने को मजबूर रहते है। लोग कच्ची अलंग से आवागमन करते हैं। यहां एक कच्ची अलंग है। जिसकी लम्बाई मात्र 600 मीटर है। चैनपुर-रघुनाथपुर पक्की सड़क पर पहुंचने के लिए इसी अलंग का सहारा लेना पड़ता है।

      बताया जाता है कि इस अलंग को पक्की सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी से गुहार लगाई गई। लेकिन कहीं से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका।

      ग्रामीणों का कहना है कि जब भी चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन दिया जाता है। लेकिन चुनाव के बाद न ही कोई जनप्रतिनिधि मिलने आते है और न समस्या का समाधान होता है। वे लोग पिछले 19 वर्षों से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। इससे तंग आकर आम ग्रामीण जनता ने इस चुनाव में वोट वहिष्कार का निर्णय लिया है।

      वोट वहिष्कार करने का आह्वाहन करने वालो में अखिलेश कुमार, बिरजू पाल, हरिनारायण, चंदन कुमार, धर्मपाल, अरुण कुमार, अविनाश कुमार, अवध नारायन पाल, चंद्रिका पाल, मनोज पाल, राजेश पाल, संजय पाल, अनिल पाल, धर्मवीर कुमार, रामप्रीत जमादार, विजय, बैजू कुमार, शिशुपाल, बालाजी, रंजन, कुंदन, सोनू, राजू दिनेश मिस्त्री आदि शामिल बताए जाते हैं।

      नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

      बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत

      ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार

      ट्वीटर X से Video Story Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका

      फेसबुक से Video Story Reels Download करने का आसान तरीका

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!