नालंदा दर्पण डेस्क। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की तिथि को बढ़ाते हुए छात्रों को एक और मौका दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 15 अक्तूबर तय की गई थी। छात्र ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ अन्य स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।
ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रियाः इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया के तहत आवेदकों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करना होगा।
पटना क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने स्पष्ट किया कि यह एडमिशन तिथि का अंतिम विस्तार है और इसके बाद इसे और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि जो छात्र अब तक नामांकन से वंचित रह गए थे, वे इस अवसर को हाथ से न जाने दें।
पटना केंद्र पर 253 से अधिक कोर्स उपलब्धः पटना क्षेत्रीय केंद्र पर इग्नू द्वारा 253 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 43 पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ-साथ अन्य स्नातक और परास्नातक डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल हैं।
जो छात्र ऑनलाइन कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं, वे इग्नू की वेबसाइट https://ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और नए मौकेः इग्नू के सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर, सभी ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पुनः पंजीकरण पोर्टल 30 अक्तूबर तक खुला रहेगा। यह विस्तार छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करता है, ताकि वे अपने अध्ययन को जारी रखने और उच्च शिक्षा की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें।
इग्नू के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिली है, जो समयसीमा चूक जाने के कारण दाखिला नहीं ले पाए थे। अब वे 30 अक्तूबर तक अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं और अपने शैक्षिक सफर को जारी रख सकते हैं।
- नालंदा के 488 स्कूलों ने अब तक नहीं किया यू डाइस प्लस अपडेट
- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 15 नवंबर तक करें आवेदन
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान