बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा समेत बिहार के सभी सरकारी उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी लैब की स्थापना होगी। उसके फर्नीचर का निर्माण छात्र कोष एवं विकास कोष की राशि से किया जाएगा।
वहीं जिन विद्यालयों में छात्र कोष एवं विकास कोष में राशि नहीं होगी, वहां के हेडमास्टर इसकी मांग समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ से करेंगे। अगर आईसीटी लैब से सामान की चोरी होती है, तो रात्रि प्रहरी पर प्राथमिकी दर्ज होगी और हेड मास्टर से राशि वसूली की जाएगी।
विद्यालय परिसर की प्रतिदिन सफाई जरुरी: विद्यालय के सभी क्लास रूम एवं विद्यालय परिसर की सफाई प्रतिदिन आवश्यक किया गया है। जिन विद्यालयों में हाउस कीपिंग वाले नहीं आते हैं। वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत साफ सफाई कराएंगे।
सभी छात्रों का बनेगा आधार कार्ड: विद्यालय के शत प्रतिशत छात्रों का आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। सभी प्रखंड के चिन्हित केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है।
विद्यालय में गृह कार्य का मूल्यांकन, साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करने को कहा गया है। शौचालय में रनिंग वाटर सुविधा एवं टाइल्स लगाने का आदेश दिया गया है। नामांकन पंजी से फर्जी छात्र-छात्राओं का नाम हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है।
छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन
नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज