नालंदा दर्पण डेस्क। हरनौत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टांड़पर के एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी के बाद हुए बवाल मामले में बिहारशरीफ एसडीपीओ संजय जायसवाल ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की सूचना पर थानाध्यक्ष कल्याण बिगहा द्वारा तत्काल कार्रवाई की गयी। विद्यालय पहुंचकर छानबीन किया गया और प्रथम दृष्टया घटना सत्य पाया गया। जिसके बाद पीड़ित बालिका के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा पीड़िता के चिकित्सीय परीक्षण आदि की कार्रवाई की गई है। आरोपी शिक्षक राकेश कुमार (44 वर्ष) पिता- लक्ष्मी नारायण पंडित, जो कल्याण बिगहा थाना के बाराह गांव का रहने वाला है, उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें की बीते दिन कल्याणबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टांड़पर के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक सहित पांच शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसकी जानकारी मिलने पर डायल 112 नंबर की पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया।
आक्रोशित ग्रामीणों में एक महिला ने शिक्षक राकेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सभी बच्चों की स्कूल से छुट्टी हो जाती थी, तब स्कूल के ही एक शिक्षक द्वारा पांचवी क्लास की छात्रा को रोक लिया जाता था। उक्त शिक्षक पिछले तीन-चार दिनों से यह हरकत कर रहा था। यह जानकारी स्कूल के एचएम ओमप्रकाश नारायण केसरी को थी। इस बात की जानकारी छात्रा ने अपने घर आकर अपने परिवार वालों को दी थी।
महिला का कहना था कि सोमवार को फिर से उक्त शिक्षक ने छात्रा को स्कूल के कमरे में अंदर से बंद कर लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। इसी बीच परिवार वाले पहुंच गए। छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिलने के बाद अन्य ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। दोषी शिक्षक को खोजबीन करने लगे। तभी वहां अन्य मौजूद शिक्षक बीच बचाव करने लगे। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां मौजूद पांच शिक्षकों की पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद ग्रामीण थाने में शिकायत करने पहुंची। इसी बीच पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद उन्होंने अपना शिकायत महिला थाना बिहारशरीफ में की।
वहीं आरोपी शिक्षक ने कहा कि मेरे ऊपर लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जबकि मैं कुछ नहीं किया हूं। अचानक ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए अन्य शिक्षकों के साथ भी ग्रामीणों ने हाथापाई कर दी।
इस संबंध में कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता अपने परिवार के साथ महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी है। इधऱ महिला थानाध्यक्ष कुमारी उषा सिन्हा के अनुसार पीड़िता द्वारा राकेश कुमार पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला
- जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत
- नालंदा में 25 मई तक सीमा रानी करेगी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण