Home अपराध हिलसा में नशे में धुत्त अधेड़ ने 5 साल की बच्ची के...

हिलसा में नशे में धुत्त अधेड़ ने 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

0
Hilsa police station made the case of kidnapping of a youth a missing person case

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में हिलसा थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ द्वारा 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बच्ची के मामा ने गुरुवार की देर शाम थाने में लिखित शिकायत की है।

मामा के अनुसार उनकी भांजी अचानक से शाम में घर के पास से खेलने के दौरान लापता हो गई। इसके बाद उन लोगों ने खोजबीन शुरू की, तब ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि सत्यनारायण सिंह शराब के नशे में धुत्त है और उनकी भांजी को गोद में लेकर कुछ खिला रहा था।

इसके बाद वे लोग सत्यनारायण सिंह के घर गए। जहां, उसके बेटे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। घर जाकर पता चला कि उनकी भांजी वहां भी नहीं है। तभी गांव के एक गली में बिना वस्त्र के बच्ची पड़ी हुई थी। जिस पर उन लोगों की नजर पड़ी।

इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भी महिला डॉक्टर नहीं रहने के कारण घंटों परिजनों को मेडिकल के लिए इंतजार करना पड़ा।

पूछताछ में मासूम बच्ची ने बताया कि जबरन उसे फुसलाकर ले गया और फिर लाइट बंद करके गली में ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ गंदी हरकत करने लगा और उसके साथ जोर जबरदस्ती किया।

हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घटना के बाद आरोपी गांव से फरार है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version