इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अर्चना सिंहा ने गुलजार बाग महादलित टोला में मेन रोड से सार्वजनिक शौचालय तक जिला परिषद की पंचम राज्य वित आयोग योजना से 6.54 लाख लाख रुपए की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क और नाली का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से डा. भीमराव अम्बेदकर, कर्पूरी ठाकुर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी के विचार पर राज्य सरकार चलकर कार्य कर रही है, ठीक उसी विचारधारा के साथ इसलामपुर पश्चिमी क्षेत्र मे चौमुख विकास कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत से क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे विकास कार्य किया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल गयी है। इसमें इचहोस, संडा, अमनावा, चरनटई, दीनदयालगंज, मोहीउद्घीनगर, खोरमपुर आदि गांव शामिल है।
इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सुमन पटेल, गोरेलाल, विकी कुमार, सर्वेश कुमार, रंजीत कुमार, सुभाष प्रसाद, शनी पटेल, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।
- इस्लामपुर MLA ने मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना पथ में पकड़ी भारी लूट, अधिकारी-ठेकेदार पर हो FIR
- नशे में धुत बदमाशों ने युवक को बीच सड़क भीड़ में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस भी देखती रही तमाशा
- पूर्व सांसद के श्राद्धक्रम में एक साथ हुए शामिल नीतीश की मांझी ने की जमकर तारीफ, बोले…
- चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- लालू-राबड़ी-तेजस्वी की जमानत से राजद में खुशी की लहर, पूजा-पाठ कर बांटे लड्डू