अन्य
    Sunday, February 9, 2025
    अन्य

      परवलपुर में जदयू पोलिंग एजेंट की पीट-पीटकर हत्या, माले समर्थकों पर लगा आरोप

      नालंदा दर्पण डेस्क। अभी-अभी एक बड़ी खबर परवलपुर थाना क्षेत्र के मउआ गांव से आ रही है, जहां आज सोमवार की सुबह जदयू के एक पोलिंग एजेंट की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मउआ गांव निवासी अनिल प्रसाद के रूप में हुई है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

      इस हत्या का आरोप भाकपा माले के समर्थकों पर लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

      इस जघन्य हत्या की खबर मिलने के बाद जदयू के निवर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य लोग बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। शव पर लाठी, डंडे और भाले से वार करने का निशान मिले हैं।

      परिजनों के अनुसार अनिल प्रसाद बूथ नंबर 323 पर पोलिंग एजेंट बने थे। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने धमकी दी थी और कहा था कि काउंटिंग के बाद देख लेंगे। आज सुबह घर से जब वो बाहर निकले तो घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई।

      फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने बयान जारी नहीं किया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों से पूछताछ और आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी।

      मृतक की मां का आरोप है कि इंडिया गठबंधन से भाकपा माले उम्मीदवार संदीप के समर्थकों ने मारपीट कर हत्या की है। वोट देने को लेकर भी विवाद हुआ था।

      वहीं, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अनिल प्रसाद जदयू से जुड़े हुए थे। चुनाव में वे पार्टी के पोलिंग एजेंट बने थे। जानबूझकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद की पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

       विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा

      भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या

      जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल