इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड के परशुराय तथा इचहोस गांव में लाखो की लागत से सड़क का पीसीसी और नाला निर्माण कार्य पूरा होने पर पश्चिमी जिला परिषद सदस्या अर्चना सिंहा ने उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर इसलामपुर जिला परिषद पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत धोवडीहा पंचायत के ग्राम परशुराय में षष्ठम वित्त आयोग की राशि 6.94022 लाख रुपए से पीसीसी सड़क ढलाई एवं इचहोस ग्राम में षष्ठम वित्त आयोग की राशि 5.26950 से नाला निर्माण कार्य पूरा होने पर उद्घाटन किया गया है।
इस मौके पर समाजसेवी सुमन पटेल, मुना कुमार,पिंकु कुमार,कौशलेंद्र कुमार, मुना पासवान, दानी यादव, रामलगन पासवान,जयपाल पासवान, बिक्की पटेल, गोरेलाल ,चंदन ,राजू यादव, सनी, रौशन ,शुभम मलाकार, मोहित पाण्डेय, दीपक पासवान, राजीव यादव, सौरभ कुमार पासवान आदि लोग मौजूद थे।
गंदा फरमान से मना किया तो सरपंच ने थानेदार की डीजीपी-सीएम तक कर दी शिकायत
जिलाधिकारी ने औंगारी धाम छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
इस्लामपुर में ट्रेन से कटकर वृद्ध दंपति और कतरीसराय में ई-रिक्सा सवार की मौत
ऐतिहासिक होगा बड़गांव छठ मेला, तैयारी में जुटा नालंदा नगर निकाय प्रशासन