29.2 C
Bihār Sharīf
Tuesday, November 28, 2023
अन्य

    वरदाहा पंचायत के उपमुखिया पुत्र समेत 3 सड़क लुटेरे गिरफ्तार

    इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना पुलिस ने सड़क लूट कांड के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों मे वरदाहा पंचायत के उपमुखिया के पुत्र और एक नबालिग लुटेरा भी शामिल है।

    थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र के परशुराय और शोभा विगहा गांव के बीच बीते 7 नवंबर की शाम को एक टोटो और एक स्कूटी चालक को सड़क लुटेरो ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए मारपीट कर नगद एवं मोबाइल लूट लिया था।

    इस संबंध में टोटो चालक द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था। मामले की छानबीन के दौरान गुप्त सूचना पर खुदागंज से चंदन कुमार, कटवा रसलपुर गांव से मृत्युंजय कुमार और इसलामपुर थाना क्षेत्र के नदीपर से लोरिक कुमार को गिरफ्तार कर लूट के समय उपयोग किया गया एक बाइक एवं नगद एक हजार रुपए नगद वरामद किया गया है।

    30 नवंबर से 2 दिसबंर तक होगा राजगीर महोत्सव का आयोजन, जिलाधिकारी ने की बैठक

    राजगीर में 23 नवंबर को होगा एक दिवसीय जरासंध महोत्सव का आयोजन

    दीपावली की धूम-धड़ाका के बाद महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर

    मंगोलियाई और रूसी प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से महरुम हुआ गिद्धि पोखर

    दहेज को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप, पति का अन्य महिला संग भी था अवैध संबंध

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!