अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 (Kharif Marketing Season 2023-24) में की गई धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध सीएमआर जमा कराने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि शंकर सिंह तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

      उन्होंने बैठक में शामिल सभी पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल अध्यक्षों तथा प्रबंधकों को सीएमआर (चावल) आपूर्ति की गति को तेज करने का निर्देश दिया और कहा कि सीएमआर जमा कराने की तिथि तक हर हाल में राज्य खाद्य निगम को आवश्यक सीएमआर उपलब्ध करायी जाए।

      उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पैक्स तथा ब्यापार मंडलों में सीएमआर आपूर्ति में कठिनाई आ रही है, उनके साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें।

      साथ ही जिन पैक्सों द्वारा पिछले कई दिनों से चावल आपूर्ति वाधित है, उन पैक्सों के गोदामों का भौतिक निरीक्षण करें। इस दौरान गोदामों में भंडारित धान की मात्रा तथा गुणवत्ता की भी जांच करे। भौतिक सत्यापन में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पैक्स अध्यक्ष तथा कार्यकारी सदस्य पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायें।

      इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष के आलावे सभी निबंधित मिलर आदि उपस्थित थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार