बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पिछले दो दिनों के भीतर नालंदा जिले में एक स्कूल से पांच छात्राओं के अचानक लापता (Kidnapping of five students in Nalanda) होने से हड़कंप मच गया है। यह सनसनीखेज मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग की है। यहाँ आठवीं कक्षा की ये छात्राएं शनिवार और रविवार से लापता हो गई हैं। इस घटना ने लोगों में भय और चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है।
खबरों के अनुसार तीन छात्राएं शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद गायब हो गईं है। वहीं दो अन्य छात्राएं रविवार से लापता बताई जाती हैं। इसी बीच दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडाछ गांव निवासी एक लापता छात्रा के पिता ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
इधर, स्कूल के प्रधानाध्यपक ने बताया है कि शनिवार को लंच के समय देखा कि आठवीं कक्षा की कुछ छात्राएं ने अपने हाथों पर ब्लेड से कुछ लिखा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चार छात्राओं के हाथों पर अंग्रेजी में कुछ लिखा था। हमने तुरंत उनके अभिभावकों को बुलाया। अभिभावकों ने बच्चियों को डांट-फटकार लगाई। स्कूल समय खत्म होने के बाद सभी घर चले गए। लेकिन रात करीब आठ बजे पंचायत के मुखिया ने फोन कर सूचित किया कि तीन छात्राएं घर नहीं लौटीं हैं।
लापता छात्राओं की एक सहेली ने बताया कि उसने अपनी सहेलियों के हाथों पर कटर में लगे ब्लेड से अंग्रेजी के शब्द लिखे थे। उसने कहा कि मेरी सहेलियों ने मुझे कहीं जाने या किसी अनहोनी की बात नहीं बताई थी।
वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन बच्चियों को छुट्टी के बाद मुख्य सड़क की ओर जाते देखा गया है। एक किशोर को हिरासत में लिया गया है, जिसने पूछताछ में बताया कि एक लड़का तीनों लड़कियों को ले गया है। उनका प्रोग्राम ट्रेन से बनारस जाने का था। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही सभी लापता छात्राओं को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता