नालंदा दर्पण डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने अनोखे आदेशों से जितना वायरल हो रहे हैं, उससे कहीं अधिक उनके विभाग के अजीबोगरीब कारनामे ट्रेंड हो रहे है।
एक ताजा मामला सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों क् बीच मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई के बाद बच्चों की ली गई परीक्षा से जुड़ा है। खंड-ख (गणित) के प्रशन पत्र में एक सवाल पूछा गया है। वह सवाल है कि दिए गए फरवरी माह के कैलेण्डर के आधार पर निचे लिखें पर्श्नों का उत्तर दे।
उक्त प्रश्न से संबंधित बने कैलेंडर के चित्र के नीचे तीन सवाल पूछे गए हैं- 1. फ़रवरी माह में कितने दिन थे? 2. वसंत पंचमी का त्यौहार किस तारीख को था? 3. फ़रवरी माह में कितने रविवार थे? उक्त सवाल जितने आसान है, उसका उत्तर ढूंढना उतना ही मुश्किल।
दरअसल, कैलेंडर चित्र में रविवार, सोमवार, बुद्धवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार के दिन का सारणी तो है, लेकिन बीच में मंगलवार का दिन और उसका कॉलम ही नहीं है। जबकि कैलेंडर में तिथि पूरे 29 दिन की तिथि में भर दिया गया है। ऐसे में बच्चे क्या, शिक्षक और विभागीय अफसर के लिए भी सही सवाल का उत्तर ढूंढना काफी मुश्किल है। निचे देखिए वायरल प्रश्न पत्र का संबंधित टुकड़ा…
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश