बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत चार वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2024- 28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई तक निर्धारित है। आवेदन ऑनलाइन विधि से ही मान्य होंगे।
छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए अपनी पसंद के विभिन्न कॉलेजों का विकल्प देना होगा। इंटरमीडिएट का प्राप्तांक तथा आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उन्हें नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किया जाएगा। आवंटित कॉलेज में ही विद्यार्थी एडमिशन लेंगे।
विश्वविद्यालय के द्वारा 21 मई को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर महाविद्यालय में 21 से 27 मई तक एडमिशन लिया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा लिए गए एडमिशन का 29 मई तक वैलिडेशन भी कर दिया जाएगा।
इसके बाद विभिन्न विषयों में मौजूद रिक्त सीटों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दूसरा मेरिट लिस्ट 30 मई को प्रकाशित किया जाएगा। दूसरे मेरिट लिस्ट के आधार पर 30 मई से 6 जून तक एडमिशन लिए जाएंगे।
इसके बाद विश्वविद्यालय के द्वारा तृतीय और अंतिम मेरिट लिस्ट 10 जून को प्रकाशित किया जाएगा। तीसरी मेरिट लिस्ट से विद्यार्थी 10 जून से 13 जून तक आवंटित महाविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।
14 जून तक महाविद्यालय द्वारा लिए गए एडमिशन का वैलिडेशन कर दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी महाविद्यालय में सीटें खाली रह जाती है तो इसके लिए बाद में विश्वविद्यालय के द्वारा स्पॉट राउंड एडमिशन की तिथि निर्धारित की जाएगी।
- राजगीर अंचल कार्यालय में कमाई का जरिया बना परिमार्जन, जान बूझकर होता है छेड़छाड़
- जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
- DM जनता दरबार पहुंची DPO स्तर पर सरकारी स्कूलों में हुई बेंच-डेस्क घपला
- राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय
- नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा