नालंदाबिग ब्रेकिंगराजनीतिहिलसा

इस्लामपुर पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी-राजद को लेकर कर दी बड़ी घोषणा

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार की सियासत में हलचल तेज करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस्लामपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया। यह सभा पूर्व विधायक स्व. कृष्णबल्लभ प्रसाद सिंह की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की गई थी। जहां लालू यादव ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

खानकाह हाई स्कूल के मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए लालू यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। उन्होंने कहा कि अब बिहार को बदलाव की जरूरत है। हमें एकजुट होकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है। हमारी सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम करेगी।

लालू यादव ने अपने संभावित चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये तथा 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की बात भी दोहराई।

अपने चिर-परिचित अंदाज में लालू यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार और विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक और सामंती ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। राजद प्रमुख ने दावा किया कि उनकी पार्टी वही करती है, जो कहती है।

जनसभा से पहले लालू यादव ने इस्लामपुर बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री बड़ी देवी स्थान में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह स्थानीय थाना परिसर में स्थित हजरत दाता लोदी शाह दीवान रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर पहुंचे। जहां उन्होंने चादरपोशी कर बिहार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी।

इस अवसर पर राजद के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने की, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, पूर्व विधायक बैजू यादव, मंजू रौशन, विनोद यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा