अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      माँ शारदीय नवरात्रा की भव्य कलश स्थापना की शोभायात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के कटवा रसलपुर गांव मे ग्रामीणों के सहयोग से माँ शारदीय नवरात्रा की कलश स्थापना के पूर्व कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।

      Maa Shardiya Navratras grand urn installation procession devotional atmosphere 1ग्रामीण सदन लाल सिंहा, मुंद्रिका सिंह, इंद्रजीत कुमार, अरविंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, श्यामकिशोर प्रसाद, उमेश मिस्त्री आदि ने बताया कि इस गांव के देवी स्थान में शारदीय नवरात्रा पर कलश स्थापना कर पूजा पाठ किया जायेगा। साथ ही 13 अक्टूबर से 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।

      इसके पूर्व खरजमा गांव के पास राम जानकी मंदिर के निकट तालाब से कलश में जलभरी कर 501 कलश के साथ शोभायात्रा निकाला गया। जो कलश देवी स्थान के पास रख दिया जायेगा।

      इस मौके पर वरदाहा पंचायत मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद चौरसिया, जिलापार्षद प्रत्याशी अनुराधा देवी के अलावे कटवा रसलपुर, सेरथुआ, विरजु विगहा, खरजमा आदि गांव के महिला व पुरुष ने भाग लिया।

      इधर इसलामपुर के इचहोस गांव में ग्रामीणों की सहयोग से नवनृमित देवी मंदिर व वजरंग बली की मंदिर मे शारदीय नवारात्रा की कलश स्थापना के पूर्व कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।

      ग्रामीण रंजय मालाकार, अवधेश प्रसाद, भुषण सिंह, श्रीकांत शर्मा, अरुण कुमार, संजय सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामनगीना सिंह, कमलेश प्रसाद, सतीश कुमार, विष्णुनारायण पांडेय, रामदहिन यादव आदि ने बताया कि नवनृमित देवी व बजरंग वली की मंदिर में शारदीय नवरात्रा पर कलश स्थापना के पूर्व वुढानगर सुर्य सरोवर में जलभरी कर 151 कलश के साथ शोभायात्रा निकाला गया है।

      यह शोभायात्रा इसलामपुर नगर का भ्रमण करते हुए नवनिर्मित मंदिर के पास पहुंची और कलश रख दिया गया। इस कार्यक्रम से आस पास में भक्तिमय वातावरण का महौल बन गया।

       

      राजगीर रोड में फल दुकान से 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

      यहाँ 90 पंच समेत 93 लोग हुए निर्विरोध निर्वाचित, जबकि 5 पद पर रह गया रिक्त

      हिलसाः लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले में 25 साल बाद 6 आरोपी को मिली उम्रकैद

      अश्वगंधा की खेती के लिए काफी उत्साहित हैं बिहार के किसान : एसएन दास

      भूतहाखार पंचायतः हाई प्रोफाईल खर्चीली मुखिया ने उतारे ‘खड़ाऊं प्रत्याशी’, क्योंकि…

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!