अन्य
    Wednesday, March 26, 2025
    अन्य

      हटिया-इस्लामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, जानें पूरी सूची

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से हटिया-इस्लामपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

      रेलवे के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार से खुलने और समाप्त होने वाली कुल 19 ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि इस क्षेत्र से गुजरने वाली 32 ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। प्रमुख रद्द ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:

      1. कोयंबत्तुर-धनबाद स्पेशल (गाड़ी सं. 03680) – 25.02.25
      2. पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल (गाड़ी सं. 05290) – 26.02.25
      3. मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल (गाड़ी सं. 05289) – 24.02.25
      4. लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12141) – 25.02.25, 26.02.25
      5. पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12142) – 26.02.25, 27.02.25
      6. पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12149) – 25.02.25, 26.02.25
      7. दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12150) – 27.02.25, 28.02.25
      8. दानापुर-सहरसा स्पेशल (गाड़ी सं. 03350) – 27.02.25, 28.02.25
      9. सहरसा-दानापुर स्पेशल (गाड़ी सं. 03349) – 27.02.25, 28.02.25
      10. गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12397) – 26.02.25, 27.02.25
      11. नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12398) – 26.02.25, 27.02.25
      12. इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 20801) – 24.02.25, 25.02.25
      13. नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 20802) – 25.02.25, 26.02.25
      14. अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12947) – 26.02.25
      15. अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12948) – 28.02.25
      16. अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 19483) – 23.02.25 से 26.02.25 तक
      17. बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 19484) – 24.02.25 से 28.02.25 तक
      18. गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (गाड़ी सं. 55098) – 23.02.25 से 28.02.25 तक
      19. नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55097) – 24.02.25 से 01.03.25 तक

      पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली अन्य प्रमुख रद्द ट्रेनेंः

      1. ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (12176) – 25.02.25
      2. हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस (12175) – 23.02.25, 26.02.25
      3. हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस (12177) – 28.02.25
      4. मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस (12178) – 24.02.25
      5. नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12282) – 27.02.25
      6. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) – 23.02.25, 25.02.25, 26.02.25
      7. जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) – 24.02.25, 25.02.25
      8. कालका-हावड़ा एक्सप्रेस (12311) – 23.02.25, 25.02.25, 26.02.25
      9. हावड़ा-कालका एक्सप्रेस (12312) – 23.02.25 से 26.02.25 तक
      10. हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (12321) – 25.02.25, 26.02.25
      11. सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस (12322) – 27.02.25, 28.02.25

      परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनेंः

      1. पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) – 26.02.25 (इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी मार्ग से)
      2. लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) – 25.02.25, 26.02.25
      3. रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (18609) – 26.02.25
      4. दानापुर-उधना एक्सप्रेस (20934) – 26.02.25
      5. पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस (22670) – 25.02.25

      यात्रियों के लिए सुझावः

      रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि रेलवे हेल्पलाइन या IRCTC वेबसाइट से कर लें। साथ ही, स्टेशन पर अनाउंसमेंट पर ध्यान देने की भी अपील की गई है। रद्द ट्रेनों के यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा।

      (यात्रीगण ध्यान देंः यह सूची रेलवे प्रशासन की ताजा घोषणा पर आधारित है। किसी भी अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।)

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!