बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अस्थावां प्रखंड के सारे गांव में तालाब की खुदाई के दौरान अति प्राचीन काले पत्थर की एक चम्त्कारिक मूर्ति मिली है, जिसे गांव के ही देवी स्थान में स्थापित कर ग्रामीणों के द्वारा पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि काले रंग की यह प्रतिमा मूर्ति राधा जी की है। यह मूर्ति भी करीब डेढ़ फीट ऊंची हैं। वहीं इसके पहले मिले एक अन्य काले पत्थर की मूर्ति भगवान विष्णु की है। यह मूर्ति लगभग 3 फीट ऊंची है।
दरअसल, मत्स्य विभाग के द्वारा गांव के ही तालाब की खुदाई कराई जा रही है। 8 से 10 फीट की गहराई में मिट्टी से लिपटे मूर्ति दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा उस मूर्ति को पोखर से बाहर निकाला गया और जब उसकी साफ सफाई की गई। इस दौरान एक और भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली।
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर न्यास परिषद से आग्रह की जाएगी कि यहां एक भव्य मंदिर निर्माण में उन लोगों का सहयोग किया जाए। इस मामले में मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल से मिलकर उनसे बात कर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाएगा।
बता दें कि इसी प्रकार शेखपुरा के बरबीघा अंतर्गत सामस गांव स्थित ऐतिहासिक विष्णु धाम मंदिर है। यहां भी तालाब की खुदाई के दौरान वर्ष 1992 में भगवान विष्णु की 7.30 फीट की ऊंची प्रतिमा मिली थी। जिसे गांव के ही जगदंबा मंदिर में रखा गया है।
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा
एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस
निगरानी ने फर्जी नियोजित शिक्षक के खिलाफ थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
बदमाश युवाओं में फैशन बना हथियार लहराते वीडियो वायरल