अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      हिलसा में 2 यात्री बसों पर उपद्रवियों का हमला, पथराव, फायरिंग, कई जख्मी, फैली दहशत

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर हथियार से लैस उपद्रवियों ने यात्री भरा दो बस पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बस पर सवार कई महिला पुरुष यात्री के घायल होने की सूचना है। उपद्रवियों ने बस पर पहले पथराव किया। इस दौरान उपद्रवियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग भी की और आराम से चलते बने। गाड़ी उपद्रवियों ने साइड नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया है।

      बताया जाता है कि उपद्रवियों के द्वारा दो सवारी बसों पर उस वक्त हमला कर दिया गया, जब यात्रियों को लेकर एक बस बिहारशरीफ से हिलसा पहुंची थी तो दूसरी बस हिलसा से यात्रियों को बैठाकर बिहारशरीफ जाने के लिए बस खुली थी। उक्त दोनों बस जैसे ही हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरसराय-हिलसा मुख्य मार्ग पर बुढ़वा महादेव स्थान के पास पहुंचा कि दर्जनों की संख्या में लाठी डंडे एवं हथियार से लैस होकर उपद्रवी आए और अचानक दोनो बस को घेर लिया।

      उपद्रवियों के तेवर देख ड्राइवर खलासी कूदकर भाग गया, जबकि दोनों बस पर बैठे यात्री कुछ समझ पाते कि उससे पहले उपद्रवियों ने दोनो बस के ऊपर हमला करते हुए ताबड़तोड़ रोड़े बरसाने लगे। बस जब तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नही हुआ, तब तक वे रोड़ा व लाठी चलाते रहे। इस अचानक हमले से बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।

      इस हमले के बीच किसी ने बस के खिड़की तो किसी ने गेट से कूदकर आसपास के दुकानों और घरों में छुपकर जान बचाई। बस पर हमले के बाद उपद्रवियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब 20 राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीर से लेकर आसपास के दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल बन गया। दुकानदार अपने अपने दुकान का शटर गिराने लगे।

      प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है। हमले की सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची, उससे पहले उपद्रवी हथियार लहराते हुए मोमिन्दपुर रोड होते हुए भाग खड़े हुए।

      अचानक बस और यात्रियों पर टूट पड़े उपद्रवियों का दल: दरअसल बुढ़वा महादेव स्थान के पास जब बस पुल को पार करने लगी, तभी उपद्रवी वहां आ धमके और पहले तो लाठी डंडे से बस का शीशा तोड़कर चकनाचूर कर दिया और फिर करीब 20 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।

      अचानक हुए हमले के उपरांत बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से जान बचाकर फरार हो गया। वहीं बस यात्री भी जैसे तैसे बस से कूद कर सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचे। इस घटना में कई यात्री जख्मी हो गए। जिन्होंने अपना-अपना इलाज निजी क्लीनिक एवं अन्य स्थानों पर कराकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए।

      अचानक हुए बस पर हमले और हवाई फायरिंग के बाद आसपास के दुकानदारों में भी दहशत फैल गयी। स्थानीय दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया और सुरक्षित स्थान पर चले गए।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव