बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थानान्तर्गत मांड़ी गांव के 20 वर्षीय कुंदन कुमार की मौत (Murder in Ben) मामले में मृतक की मां रिंकू कुमारी पति सतीश कुमार द्वारा नोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष कुमार, बारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार, देवरिया गांव के पुतुश कुमार एवं रिषमोहन प्रसाद तथा बारा गांव के राजकमल प्रसाद के विरुद्ध हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
रिंकू कुमारी ने बेन थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि उसके पुत्र कुंदन कुमार को पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार ने फोन कर ट्रैक्टर चलाने हेतु बुलाया और 18 जुलाई 24 को उसके पुत्र को उपरोक्त लोगों ने मिलकर जान मार दिया और सांप काटने के बहाने उक्त सभी लोग ईलाज हेतु चिकित्सक के यहां ले गए। वहीं अन्य लोगों से जानकारी होने पर वहां पहुंचने पर वे सभी लोग भाग गए।
मृतक की मां के अनुसार उसके पुत्र के शव को बोलेरो (BR 01HA 7590) से ले जाया गया। पूछताछ करने एवं पता लगाने के बाद मालूम हुआ कि कुंदन की हत्या की गई है। उसके बाद 26 जुलाई 24 को लिखित आवेदन थाना में दिया और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां द्वारा दिए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं स्पष्ट हो पाएगा कि मृत्यु सांप काटने से हुई है या हत्या की गई है।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता