अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      नालंदा डीएम-एसपी ने हिलसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों का जायजा लिया

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु 175-हिलसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्र यथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलनी (उत्तरी भाग) बूथ संख्या 180, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलनी (दक्षिणी भाग) बूथ संख्या 181, प्राथमिक विद्यालय चौकी हुडारी,बूथ संख्या 52, मिडिल स्कूल गुलनी हैदरपुर बूथ संख्या 187, मध्य विद्यालय डीहा, उत्तरी भाग बूथ संख्या 274 का निरीक्षण किया गया।

      उन्होंने प्राथमिक स्कूल चौकी हुडारी में अवस्थित मतदान केंद्र निरीक्षण के क्रम में पाया कि मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रेलवे गुमटी पार कर जाना पड़ता है। बीच से रेलवे लाइन पार कर स्कूल तक जाने का मार्ग चिन्हित पाया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस मार्ग को बंद करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

      निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्र तक पहुंच पथ सहित मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, रैंप, भवन, विद्युत आदि का निरीक्षण किया गया।

      जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर पूर्व के बूथ पेंटिंग को मिटाकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित बूथ पेंटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।

      इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहित अन्य आदि उपस्थित थे।

      बिहारशरीफ में ‘स्मार्ट लापरवाही’ से स्कूल की दीवार गिरी, कई जख्मी, दो गंभीर

      पैसों की लेनदेन के विवाद में बी फार्मा के छात्र को गोली मारी

      चिकसौरा थाना पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

      अचानक खलिहान में लगी आग में 12 बीघा खेत की फसल राख

      हिलसा नगर में अधिवक्ता लिपिक को मारकर फंदा से लटका दिया

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!