करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। चिकसौरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुड़ारी एवं अमात गांव के बीच नहर किनारे एक बगीचा में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए इस धंधा में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मौके पर से अवैध हथियार बनाने का कच्चा सामान एवं अवैध हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण को बरामद भी किया है।
चिकसौरा थानाध्यक्ष के अनुसार मिनी गन फैक्ट्री में अवैध हथियार निर्माणकर्ता तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें चिकसौरा बाजार निवासी स्वर्गीय बुंदेल शर्मा के 34 वर्षीय पुत्र शशि कुमार, मुढारी गांव निवासी जयपाल प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र सदन प्रसाद और पन्हेड़ी गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रीत मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र शरण विश्वकर्मा शामिल हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री स्थल पर से काले रंग का एक थरनट लोहे एवं लकड़ी का बने देसी कट्टा, लेथ मशीन, एक स्कूटी व बाइक, 10000 नगद, हथियार बनाने के कई उपकरण एवं कच्चा माल बरामद की गई है।
छापेमारी का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अंचल जितेंद्र राम के नेतृत्व की गई। जिसमें हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, चिकसौरा थानाध्यक्ष बबन कुमार, कराय परसुसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, थरथरी थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा और चिकसौरा थाना की पुलिस शामिल थी।
अचानक खलिहान में लगी आग में 12 बीघा खेत की फसल राख
हिलसा नगर में अधिवक्ता लिपिक को मारकर फंदा से लटका दिया
राजगीर एयरपोर्ट निर्माण की प्रशासनिक तैयारी में तेजी, जमीन की पैमाइश शुरु
नालंदा के सभी स्कूलों के बच्चों को ताजा अंडा और फल देने का आदेश
किसान कॉलेज के प्रोफेसर संग अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगे मंत्री श्रवण कुमार : छोटे मुखिया
Comments are closed.