अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      Nalanda fake teacher recruitment: नगरनौसा में 3 फर्जी नियोजित शिक्षकों पर हुआ FIR

      नालंदा दर्पण डेस्क। समूचे नालंदा जिले में व्यापक पैमाने पर फर्जी नियोजित शिक्षकों की बहाली (Nalanda fake teacher recruitment) हुई है। यहां आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। फर्जी नियोजित शिक्षकों पर थाना में प्राथमिकी तक दर्ज की जा रही है।

      इसी बीच पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर फर्जी नियोजित शिक्षकों से जुड़े मामले की पड़ताल कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नगरनौसा प्रखंड में कार्यरत तीन फर्जी नियोजित शिक्षकों पर नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और कुछेक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं।

      फिलहाल पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जिन तीन फर्जी नियोजित शिक्षकों के खिलाफ नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दलदलीचक में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार, मध्य विद्यालय कछियावां में कार्यरत शिक्षक कमलेश कुमार त्रिवेदी और एसडीएस मध्य विद्यालय बलधा में कार्यरत शिक्षिका प्रतिमा कुमारी शामिल हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम