बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा (Nalanda Police) द्वारा गठित एसआईटी ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी नीतीश यादव उर्फ नेता यादव को गिरफ्तार किया है। नेता यादव का पूर्व से विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास रहा है।
नालंदा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छबिलापुर थाना के केसरिया बिगाह गांव निवासी साजो यादव के पुत्र कुख्यात इनामी एवं जिला के टॉप 10 अपराधी नितीश यादव उर्फ नेता यादव भूई रोड सिलाव से बीते 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है। जो पिछले एक दशक से राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में हत्या, रंगदारी एवं संगठित अपराध में वांछित एवं सक्रिय था।
पुलिस के अनुसार नेता यादव के द्वारा सिलाव एवं भूई बाजार के व्यापारियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी, जिसके कारण व्यापारियों में भय एवं रोष व्याप्त था। रंगदारी की सूचना व्यापारियों द्वारा मौखिक एवं लिखित आधार पर की गयी है, जिसमें कांड दर्ज कर अनुसंधान एवं गिरफ्तारी हेतु राजगीर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है। साथ ही इसके संगठन में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
नेता यादव को गिरफ्तार करने वाले छापामारी दल राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, डीआईयू इंसपेक्टर आलोक कुमार एवं टीम, राजगीर पुलिस अंचल निरीक्षक संजय कुमार, गिरियक पुलिस अंचल निरीक्षक मनीष भारद्वाज, राजगीर थानाध्यक्ष. चन्द्र भानू, डीआयू इंसपेक्टर अभिनव दूबे, सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खान, छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद, नालंदा थानाध्यक्ष निशी कुमार, गिरियक थानाध्यक्ष राजु रंजन कुमार, कतरीसराय थानाधंयक्ष सत्यम तिवारी एवं पावापुरी थानध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता शामिल थे।
- Biharsharif Civil Surgeon Office: 12 साल से फर्जी अनुकंपा पर बहाल है यह लिपिक
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार