अन्य
    Monday, December 2, 2024
    अन्य

      नालंदा आयुध निर्माणी में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा आयुध निर्माणी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय एमआईएल वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) पुणे के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक देबाशीष बनर्जी ने किया और पूरे भारत से आयीं 12 आयुध निर्माणियों के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

      उन्होंने कहा कि MIL खेलकूद को प्रोत्साहन देने और कार्मिकों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। MIL न केवल रक्षा सामग्रियों के उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि अपने कर्मचारियों के लिए शारीरिक और मानसिक विकास के अवसर भी प्रदान करता है।

      उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी नालंदा में इस तरह की प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन होना राजगीर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। भगवान बुद्ध और तीर्थंकर महावीर की पावन भूमि पर आयोजित इस प्रतियोगिता से खेलों के प्रति लोगों की रुचि जागृत होगी और नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

      इस मौके पर देबाशीष बनर्जी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद केवल प्रतियोगिता नहीं होती, बल्कि यह हमें जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने खेल को व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम बताते हुए इसे मानसिक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

      उद्घाटन समारोह के उपरांत देबाशीष बनर्जी ने आयुध निर्माणी के उत्पादन और नई मशीनों की खरीदारी से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने नव निर्मित उत्पादन भवन-207 का उद्घाटन किया और नए संयंत्रों को विद्युत आपूर्ति करने वाले सब-स्टेशन की स्थापना की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्माणी के उत्पादन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

      आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने MIL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नालंदा के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला। इस आयोजन से स्थानीय समुदाय और कर्मचारी वर्ग के बीच खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह में वृद्धि होगी।

      समारोह में आयुध निर्माणी के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एसोसिएशन के सदस्य, कार्य समिति, जेसीएम के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति देखी गई। इस आयोजन ने राजगीर और आसपास के क्षेत्रों में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      Wildlife and nature zoo safari park in Rajgir, Nalanda, Bihar, India Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda बिहारशरीफ नगर का रमणीक स्थान हिरण्य पर्वत जानें राजगीर ब्रह्म कुंड का अद्भुत रहस्य