राजगीर (नालंदा दर्पण)। आगामी 11 से 20 नवंबर तक पर्यटक शहर राजगीर में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन होने जा रहा है। इस बड़े आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने राजगीर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसमें पार्किंग, अलग-अलग प्रवेश द्वार और ड्रॉप गेट की व्यवस्था शामिल है।
इस व्यवस्था का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना है। बल्कि आम जनता के लिए भी सड़क सुरक्षा और व्यवस्थित ट्रैफिक को बनाए रखना है।
स्टेडियम प्रवेश और पार्किंग व्यवस्थाः राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। राजगीर बाइपास से होकर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेल वाहनों के लिए वनगंगा में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां से ये वाहन इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम तक पहुंचाए जाएंगे।
राजगीर में स्टेडियम प्रवेश के लिए चार अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं:
- पहला प्रवेश द्वार- इस द्वार से नाहुब मोड़ के पास से स्टेडियम के स्टाफ और कर्मी प्रवेश करेंगे।
- दूसरा प्रवेश द्वार- आयुध निर्माणी बाइपास के निकट स्थित इस द्वार से मीडिया कर्मी, कलाकार और दर्शक प्रवेश कर सकेंगे।
- तीसरा प्रवेश द्वार – कलीमोड़ के पास स्थित इस द्वार से वीवीआईपी, उच्च अधिकारी और दंडाधिकारी को प्रवेश की अनुमति रहेगी।
- चौथा प्रवेश द्वार- यह द्वार विशेष रूप से खिलाड़ियों और कोचों के लिए पीटीजेएम कॉलेज, अंबेडकर मोड़ के पास से बनाया गया है।
ड्रॉप गेट (बैरिकेडिंग) और अन्य पार्किंग स्थलः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ड्रॉप गेट की व्यवस्था जू सफारी, वीरायतन मोड़, आरआइसीसी, आरडीएच हाइस्कूल, कटारी मोड़, सरबहदा मोड़, और स्टेट हाइवे 71 पर की गई है।
इसके अलावा मेयार मोड़ के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर पार्किंग की सुविधा रखी गई है। जिससे कि आने-जाने वाले लोगों को सुविधाजनक पार्किंग मिल सके।
विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाः इस्लामपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कटारी मोड़, बिहार पुलिस अकादमी, फिल्म सिटी और आइटीसीटी में पार्किंग की सुविधा दी गई है।
वहीं नालंदा विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के पास भी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। शहर में आरडीएच प्लस टू स्कूल के मैदान, मेला थाना मैदान, जापानी मंदिर के पास हॉकी मैदान और प्रस्तावित गेस्ट हाउस परिसर को भी अस्थाई पार्किंग स्थल के रूप में तैयार किया गया है।
इस ट्रैफिक व्यवस्था का उद्देश्य है कि आयोजन के दौरान राजगीर में यातायात नियंत्रण में रहे और सभी आगंतुकों को आसान एवं सुरक्षित पार्किंग और पहुंच सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन की इस तैयारी से उम्मीद है कि खेल आयोजन के दौरान यातायात में व्यवधान न्यूनतम होगा।
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: सलीमा टेटे की कप्तानी में खेलेगा भारतीय हॉकी टीम
- सूर्यपीठ बड़गांव में भास्कर महोत्सव और औंगारी में सूर्य महोत्सव को 10-10 लाख मिले
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कुसुम योजना के नाम पर लाखों की ठगी करते 5 साइबर अपराधी धराए