अन्य
    Tuesday, December 24, 2024
    अन्य

      नूरसरायः दो सहोदर भाईयों को मारी गोली, हालत गंभीर, पीएमसीएच पटना रेफर

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। नूरसराय थाना के नीरपुर गांव में आज सोमवार की अहले सुबह दो सहोदर भाईयो को गोली मार दी गई।

      आनन फानन में गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाईयों को परिजन ने इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी लेकर गए। जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

      परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह नीरपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद अपने दो बेटों 35 वर्षीय जयचंद बर्मा और 40 वर्षीय उदय वर्मा के साथ भजन गा रहे थे कि अचानक रंजन कुमार नामक शख्स आया और अचानक किसी बात को लेकर योगेंद्र वर्मा के साथ गाली गलौज करने लगा।

      जब इस हरकत का विरोध उनके दोनों पुत्रों जयचंद और उदय ने किया तो बदमाश उन्हें देख लेने की बात कह कर चला गया और थोड़ी देर बाद वापस आकर देशी कट्टा से तीन गोली दाग दी, जिसमें दो गोली उदय वर्मा और एक गोली जयचंद वर्मा को लगी। गोली मारने के बाद रंजन कुमार मौके से फरार हो गया।

      इधर गंभीर रुप से जख्मी दोनो भाईयों को इलाज के लिए विम्स पावापुरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहाँ दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!