अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      दो दिवसीय डाक विभाग बीमा शिविर का आयोजन, लाभ उठाएं

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के मदारगंज बाजार में भारत सरकार के डाक विभाग मंत्रालय डॉक जीवन बीमा निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार देश के सभी डाकघरों में पीएलआई अभिकर्ता आलोक कुमार के नेतृत्व में बीमा संबंधित दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

      इस दौरान पीएलआई अभिकर्ता आलोक कुमार ने कहा कि डाक विभाग के द्वारा हर बीमा का पॉलिसी शानदार व जीवनोपयोगी है। इसमे दो तरह के पॉलिसी सेक्टर है। पहला डाक जीवन बीमा है। इसके तहत भारत एंव राज्य के विभिन्न पदो पर नौकरी करने वालों का बीमा होता है। दूसरा ग्रामीण डाक बीमा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का बीमा किया जाता है।

      उन्होंने बताया कि डाक विभाग का छह तरह के बीमा का पॉलिसी है। इसमें सुरक्षा, संतोष, सुविधा, सुमंगल, युगल सुरक्षा, चिल्ड्रेन बीमा पॉलिसी आदि शामिल है। इसमें डाक जीवन बीमा का आरम्भ 1 फरवरी वर्ष 1884 से और ग्रामीण डाक जीवन बीमा का शुभारंभ वर्ष 1995 के मार्च माह से हुआ है। इसमें बीमाधारकों का आयु कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष अनिवार्य है।

      उन्होंने लोगों का प्रोफाइल कार्य फिलप करते हुए अधिक से अधिक डॉक बीमा करवाकर लाभ उठाने का अपील किया।

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!