अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      अब शिक्षण संस्थान में मिला देशी-विदेशी शराब, दो गिरफ्तार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के एक शिक्षण संस्थान से पुलिस ने देशी विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

      लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शिक्षण संस्थानों को बंद करवा दिया गया है। जिसके कारण पढने वाले स्कूली छात्रो को पठन पाठन कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है, वहीं शिक्षण संस्थानों में देशी विदेशी शराब मिलने की चर्चा से लोग सकते में पड़ गए है कि शराब पीने से लोगो की मौत हो रही है। फिर भी लोग इधर उधर के अलावे अभ शिक्षण संस्थानों में शराब के साथ लोग पकडे जा रहे हैं। जो लोगो के बीच एक सोचनीय विषय बनकर रह गया है।

      इधर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार एक शिक्षण संस्थान के परिसर में छापेमारी कर 1 लीटर चुलाई देशी शराब एंव 750 एमएल की 1 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ राजशेखर एंव पवन रविदास को गिरप्तार किया गया है।

      छापेमारी मे दारोगा दिनेश प्रसाद, विकास कुमार, नीसी कुमार, कुनाल कुमार व पुलिस बल शामिल थे।

      अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल, किसान के घर 8 लाख की भीषण डकैती

      पान समाज की ओर से चंडी प्रखंड प्रमुख का किया गया अभिनंदन

      अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर समाचार संकलन किया

      सोहसराय जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी सुनीता मैडम पुत्र समेत गिरफ्तार

      पत्रकार पर हमले की निंदा, गोली मारने वाले बदमाशों की जल्द हो गिरफ्तारी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!