बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व राजद विधायक उदय मांझी के नेतृत्व में विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल ने नालन्दा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से छोटीपहाड़ी, मंसूरनगर, सिंगारहाट व पहड़तल्ली के वासियों में व्याप्त भय का माहौल को खत्म करने की मांग की।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है न कि मकान या आशियाना उजाड़ा जा रहा है। शराबबंदी उल्लंघन एवं गैरकानूनी कार्य करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने निर्दोषों को दण्ड नहीं देने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान, कांग्रेस भूसंपदा समिति के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मुन्ना, सीपीआई के राजकिशोर प्रसाद, सीपीआईएमएल के पालबिहारी लाल, स्वराज पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार, दलित सेना के जिलाध्यक्ष रामरतन पासवान, सुरेन्द्र पासवान व जयराम पासवान मौजूद थे।