नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रहुई प्रखंड के उत्तरनावां पंचायत के वार्ड नंबर दो सुलेमानपुर और वार्ड नंबर 3 धर्मशी बिगहा गांव में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय किया है।
ग्रामीणों के अनुसार सुलेमानपुर और धर्मशी बिगहा गांव के देवी स्थान के पास जाने के लिए सड़क नहीं है। इसके कारण पूजा करने के लिए गांव की बहू बेटी को कच्ची रास्ते से जाना पड़ता है। कभी-कभी तो कच्चे रास्ते रहने के कारण गिर जाते हैं और बरसात में बारिश के पानी से रास्ता कीचड़मय हो जाता है।
इसक समस्या का पिछले लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव में समाधान करने का आश्वाशन दिया गया था। लेकिन सड़क निर्माण अब तक नहीं किया गया। इसीलिए सभी ग्रामीणों ने मिलकर यह निर्णय लिया है की रोड नहीं तो वोट नहीं।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव में दादर नदी में पुल नहीं है। जिसके कारण किसानों को खेत जाने में समस्या होती है। सुलेमानपुर और धर्मशी बिगहा गांव में करीब 900 वोटर हैं और सबने वोट नहीं देने का निर्णय लिया है।
कहते हैं कि सब कुछ जानने के बाद भी ग्रामीणों को समझाने और वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच सका है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी काठ के उल्लू बने हुए हैं। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ गया है।
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत में आई कमी का मूल कारण
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज