बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार जन शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली ई-शिक्षा पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने लिखा है कि राज्य में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का अपने संबद्ध स्कूल में उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था है। अब सरकारी प्रक्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली ई-शिक्षा पोर्टल के माध्यम से दर्ज किये जाने का व्यवस्था की गई है। ऐसी स्थिति में विचारोपरान्त संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों की भाँति शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की भी बायोमेट्रिक प्रणाली ई-शिक्षा पोर्टल से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 01 सितबंर 2024 से लागू होगा।
अपर सचिव ने निर्देश दिया है कि 01 सितबंर 2024 से से शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज ) की उपस्थिति उनके संबद्ध स्कूल (जिसका UDISE Code उन्हें आवंटित है) के बायोमेट्रिक प्रणाली ई-शिक्षा पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। शिक्षकों के अनुरूप सभी शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का अक्टूबर 2024 से मानदेय का भुगतान ई-शिक्षा पोर्टल पर दर्ज बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर की जाएगी। इस प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त है।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?