अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      नालंदा में फिर एक बार, कौशलेन्द्र कुमार, नीतीश का सम्मान बरकरार

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा संसदीय क्षेत्र के लिए हुए चुनाव के नतीजे देर शाम घोषित हो गये और एक बार फिर इस संसदीय सीट पर जदयू ने अपना कब्जा बरकरार रखा। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 11 लाख 41 हजार 758 वोट डाले गये। जदयू के कौशलेंद्र कुमार ने लगातार चौथी बार इस संसदीय सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाकपा माले के संदीप सौरभ को 1 लाख 69 हजार 543 वोटों से हराया।

      इसके साथ हीं कौशलेंद्र कुमार ने एक इतिहास रचा। वे नालंदा से लगातार चार बार जीतने वाले पहले सांसद है। अभी तक इस संसदीय सीट से तीन बार से अधिक कोई भी लोग सांसद नहीं चुना गया। इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे दिग्गज नेता चुनाव जीत चुके है।

      नालंदा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत डाले गये कुल वोटों का 48.91 फीसदी जदयू प्रत्याशी को मिला जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेनिनिस्ट) के उम्मीदवार को 34.07 फीसदी वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर रहे संयुक्त किसान विकास पार्टी को 25250 वोट मिले।

      जबकि ऑल हिंद पार्टी के सुरेंद्र प्रसाद को 18544, समाज शक्ति पार्टी के शशि कुमार को 18418, बसपा के प्रमोद कुमार निराला को 15319, निर्दलीय अजीत कुमार को 14718, राष्ट्रीय सनातन पार्टी के विनय प्रताप सिंह को 9585, कर्पूरी जनता दल के संजय राजेश को 7880, निर्दलीय सुधीर दास को 6799, जागरूकता जनता पार्टी के कन्हैया लाल यादव को 6677, निर्दलीय संयुक्ता कुमारी को 6223, निर्दलीय अजीत कुमार को 5510, श्याम सुंदर प्रसाद को 3915, रमेश कुमार को 3838, किशलय कुमार को 3593, केशो जमादार को 3367, सुरेंद्र सिंह को 3333, दिलीप कुमार को 2717, नंदकिशोर प्रसाद को 2453, निशा रंजन को 2393, शशि रंजन सुमन को 2330, घनश्याम प्रसाद सिंह को 2107, हरिचरण सिंह यादव को 1965, मुन्ना कुमार को 1935 मुन्ना कुमार समाजवादी लोक परिषद् को 1865, पवन कुमार को 1595, पूजा देवी को 1488, चंद्रकिशोर प्रसाद यादव को 1175 तथा नोटा को 19087 वोट मिले।

      सुबह 08 बजे से शुरू हुई मतगणना का कार्य रात 09 बजे तक चलती रही। 09 बजे के बाद अंतिम परिणाम आया, जिसमें कौशलेंद्र कुमार को विजयी होने की घोषणा की गयी। औपचारिकताएं पूरी करते-करते और भी समय बीता।कौशलेंद्र कुमार को 5 लाख 58 हजार 489 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप सौरभ को 3 लाख 88 हजार 946 वोट मिले।

      खास बात यह रही कि सात विधानसभाई क्षेत्र वाले नालंदा लोकसभाई क्षेत्र से प्रायः सभी विधानसभाई क्षेत्रों में जदयू ने बढ़त बनाई। वैलेट वोट की काउंटिंग से लेकर ईवीएम काउंटिंग के पहले चक्र से अंतिम चक्र तक की गिनती में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने लगातार बढ़त बनाये रखी।

      इस प्रकार नालंदा संसदीय क्षेत्र से समता पार्टी और जदयू ने लगातार नौवीं बार जीत हासिल की। नीतीश कुमार के गृह जिले वाले नालंदा संसदीय सीट पर जदयू की बादशाहियत जारी रही और काफी मतों के अंतर से यहां जीत हासिल की।

      नालंदा के जिला निर्वाची पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने देर रात जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और उन्हें बधाई दी। जदयू के इस जीत पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रसन्नता जताई। पुनः निर्वाचित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के विकास और उनके प्रति जनता के सम्मान की जीत है।

       विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

      बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत में आई कमी का मूल कारण

      हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

      जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट

      काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव