अपराधनालंदाराजगीर

राजगीर पुलिस ने 4 सड़क लूट के चार आरोपी को भेजा जेल

नालंदा दर्पण डेस्क। बीते 24 अक्टूबर को राजगीर थाना के महादेवपुर गाँव के पास हथियार के बल हुई लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राजगीर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के अनुसार बेन प्रखण्ड के महाबीघा निवासी प्रमोद कुमार अपनी बाइक से रात्रि में जा रहे थे कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर पल्सर बाइक सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।

प्रमोद ने इस बाबत राजगीर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर टीम गठित किया गया और अनुसंधान के आधार पर पूरे घटना का उद्भेदन किया गया।

इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल विकास कुमार पिता उमेश प्रसाद निवासी कासिमपुर, सुधीर कुमार पिता स्व बद्री सिंह निवासी भागवतपुर, पिंकू कुमार पिता अरुण पंडित निवासी अतासराय, परवेज आलम पिता सुल्तान मियां निवासी अतासराय को गिरफ्तार गया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक देशी कट्टा, लूटा गया मोबाइल, घटना में उपयोग किया गया बाइक बरामद किया है।

कुर्मी बहुल चंडी प्रखंड के पंचायतों में फिर जातीय गोलबंदी तय करेंगे चुनाव नतीजे

चोरों का उत्पात जारी, आभूषण-किराना दुकान से उड़ाए 5 लाख की संपत्ति

नोनाई नदी में तैरता मिला बालक का शव, डूबने से मौत की आशंका

चंडी प्रखंड का सबसे हॉट पंचायत, यहाँ धनबल-बाहुबल-वर्चस्व की टूटती है सारी सीमाएं

बॉयफ्रेंड संग बाइक पर घुमने निकली युवती संग गैंगरेप, बनाया वीडियो

error: Content is protected !!