थरथरी (नालंदा दर्पण)। Sad incident: थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरजमा गांव निवासी सुधीर कुमार सुधांशु का 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार एवं अनिल प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी ने फतुहा और बुद्धदेवचक हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर जहर पीकर जान दे दी है।
खबरों के मुताबिक फतुहा-बुद्धदेवचक हाल्ट के बीच पोल संख्या 520/16 के पास रेलवे लाइन के किनारे स्थानीय लोगों ने एक युवक एवं एक युवती को बेहोशी की हालत में देखा। इस बात की सूचना रेल पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनो युवक युवती को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से चिन्ताजनक स्थिति में दोनों को चिकित्सक पटना रेफर कर दिया।
ईलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में जहां युवक की मौत रास्ते में ही हो गई, वहीं युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई। दोनों प्रेमी युगल थे। दोनों अपने-अपने घर में कालेज जाने की सूचना देकर बाहर निकले थे।
दोपहर बाद लड़की ने अपने भाई को और उसके प्रेमी ने मित्र को फोन पर सूचना दी कि उन दोनों ने कुछ खा लिया है, अब नहीं बच सकते। वे दोनों फतुहा बुद्धदेव चक के पास हैं। दोनों के स्वजन के पहुंचने के पूर्व रेल थाने की पुलिस की टीम उन्हें अस्पताल पहुंचा चुकी थी।
गांव वाले समझ नहीं पा रहे हैं कि दोनों ने आत्म हत्या क्यों की? क्योंकि गांव वालों की दृष्टि में दोनों अच्छे स्वभाव के समझे जाते थे। लड़की दो बहनों में छोटी थी। वह भाई के साथ रहती थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मां-पिता दिल्ली में काम करते हैं। वे पढ़ाई का खर्च जुटा रहे थे।
जबकि प्रेमी दो बहनों में इकलौता था। इसके पिता पटना में निजी कंपनी में कामगार हैं। बड़ी बहन की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
अभी तक दोनों के आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। फतुहा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना अस्पताल भेज दिया है।
- Corruption in Nitish government: निर्माण के 2 माह बाद ही सड़क और पुल में आयीं दरारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- National Highway in Bihar: इस साल तैयार हो जाएगा गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा बिहारशरीफ फोरलेन
- Rajgir-Koderma railway line: मार्च से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, पर्यटकों के लिए रोमांचकारी होगी यात्रा
- ACS सिद्धार्थ के आदेश से बड़ी कार्रवाई, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन बंद
- E-Shikshakosh Portal: नालंदा में रोज औसतन 5 हजार शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस, कटेगा वेतन