चंडी (नालंदा दर्पण)। स्थानीय पुलपर वीर युवा क्लब की ओर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई गई।
इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। सरदार पटेल जैसे महापुरुष सदियों में एक बार पैदा होते हैं। उन्होंने सिर्फ देश का एकीकरण ही नहीं किया, बल्कि किसानों की लड़ाई भी लड़ी। देश को आज सरदार पटेल जैसे मजबूत इच्छाशक्ति व्यक्तित्व की जरूरत है। जीवन में उनके आदर्श को उतारने की जरूरत है।
इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार, रंजीत कुमार, जिला परिषद पश्चिमी सीट से उम्मीदवार अनिता सिन्हा, डॉ वसुंधरा कुमारी, पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद, समाजसेवी प्रेम कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार, वीर युवा क्लब के अध्यक्ष ओमकार कुमार, चंद्र भूषण प्रसाद, आनंदी प्रसाद, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, जदयू नेता मुन्ना कुमार, संजय कुमार, कामेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया मधुसूदन प्रसाद, सुजीत पटेल समेत कई लोगों ने भी लौह पुरुष को माल्यार्पण की।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
जीत की पगडंडियाँ नापती ‘पिंकीं’, जिनके ‘प्रेम’ का नाम ही काफी है !
चंडी प्रखंड में नाम वापसी के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
15 वर्षों से लंबित प्रोन्नति लाभ की माँग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे 300 कृषि वैज्ञानिक
बाइक सवार अपराधियों ने टहलने निकले बोरिंग मिस्त्री को सरेशाम गोली मारी, मौत
चंडी बस स्टैंड के पास ब्यूटी पार्लर-कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा