अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      146वीं जयंती पर याद किए गए सरदार पटेल, बोले सांसद- ‘लौह पुरुष का ऋणी रहेगा देश’

      चंडी (नालंदा दर्पण)। स्थानीय पुलपर वीर युवा क्लब की ओर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई गई।

      Sardar Patel remembered on 146th birth anniversary said MP The country will remain indebted to Iron Manइस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और ‌कृतित्व को याद करते हुए कहा कि देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। सरदार पटेल जैसे महापुरुष सदियों में एक बार पैदा होते हैं। उन्होंने सिर्फ देश‌ का एकीकरण ही नहीं किया, बल्कि किसानों की लड़ाई भी लड़ी। देश को आज सरदार पटेल जैसे मजबूत इच्छाशक्ति व्यक्तित्व की जरूरत है। जीवन में उनके आदर्श को उतारने की जरूरत है।

      इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार, रंजीत कुमार, जिला परिषद पश्चिमी सीट से उम्मीदवार अनिता सिन्हा, डॉ वसुंधरा कुमारी, पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद, समाजसेवी प्रेम कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार, वीर युवा क्लब के अध्यक्ष ओमकार कुमार, चंद्र भूषण प्रसाद, आनंदी प्रसाद, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, जदयू नेता मुन्ना कुमार, संजय कुमार, कामेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया मधुसूदन प्रसाद, सुजीत पटेल समेत कई लोगों ने भी लौह पुरुष को माल्यार्पण की।

      सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!