अन्य
    Wednesday, February 12, 2025
    अन्य

      बख्तियारपुर-राजगीर रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा सख्त: संदिग्ध गतिविधि बाद GRP और RPF अलर्ट

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। बख्तियारपुर-राजगीर रेलवे ट्रैक की निगरानी को लेकर सुरक्षा के विशेष उपाय लागू किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खासकर रात के समय ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और ग्रामीण रेलवे पुलिस (GRP) को अपने वरीय अधिकारियों से विशेष टास्क मिले हैं। ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

      रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि हाल ही में बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के पतुआना गांव के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। वाराणसी से राजगीर आ रही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन को रेड सिग्नल दिखाकर करीब 20 मिनट तक रोक दिया गया। जांच में पाया गया कि ट्रैक के ज्वाइंट से छेड़छाड़ कर सिग्नल को लाल किया गया था।

      रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और जीआरपी (ग्रामीण रेलवे पुलिस) को इस मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। रात के समय रेलवे ट्रैक की नियमित पेट्रोलिंग, ट्रेनों को स्कॉट करना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।

      इस घटना की जांच आरपीएफ को सौंपी गई है। रेलवे और जीआरपी की एक संयुक्त टीम इस मामले की तह तक जाने में जुटी है। आरपीएफ ने एक ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है। जिसमें ट्रैक की सुरक्षा के लिए विशेष प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।

      घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद जीआरपी ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोग और यात्री इस घटना को लेकर चिंतित हैं और रेलवे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

      यह घटना रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करती है। अगर ट्रैक के ज्वाइंट से छेड़छाड़ की पुष्टि होती है, तो यह न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाता है।

      रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन किया जाएगा। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त निगरानी से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। क्योंकि बख्तियारपुर-राजगीर रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध गतिविधियां रेलवे की सुरक्षा प्रणाली के लिए एक चेतावनी हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव