अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      श्री शुकदेव एकेडमी एकंगरसराय की बदमाशी देखिए, एक गरीब का नहीं लिया नामांकन, फार्म फाड़ा और पुलिस की धमकी से रुलाया

      एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के एकंगरसराय में अवस्थित श्री शुकदेव एकेडमी में गरीब असहाय के बच्चों का नामांकन नहीं होगा। इस विद्यालय में पूंजीपति लोगों के बच्चों का ही नामांकन होगा।

      इसका एक जीता-जागता उदाहरण है एकंगरसराय बाजार का एक गरीब असहाय, जो सड़क पर सिंदूर, टिकुली बेचकर पढ़ना चाहता है, लेकिन उसके पास 1300 की जगह 4800 सौ रुपए नहीं रहने के कारण उसका नामांकन नही हो सका है।

      बेचारा गरीब, असहाय रिशु कुमार गिड़गिड़ाता रहा, रोता रहा, लेकिन पैसे के लालची गुरुओं ने उसकी एक न सुनी और उसका नामांकन फार्म उस गरीब रिशु के आंखों के सामने फाड़ दिया और नामांकन नहीं लेने का फरमान जारी कर दिया।

      यही नहीं स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस बुलाने की धमकी देकर स्कूल से भगा दिया। रिशु गोसांईं जाति समाज का बच्चा है। उस गरीब बच्चे ने थक हारकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के टोल फ्री नंबर पर बातचीत की और मीडिया का सहारा लेते हुए एक वीडियो शेयर कर दिया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!