अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      तेलहारा-पीतमवरपुर पथ का पुल ध्वस्त होने से आवागमन वाधित, नालंदा और जहानाबाद जिला को जोड़ता है यह मार्ग

      Traffic disrupted due to the collapse of the bridge on the Telhara Pitamarpur road this route connects Nalanda and Jehanabad districtsएकंगरसराय ‌(नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय प्रखंड के तेलहारा-पीतमवरपुर भाया सुल्तानपुर पथ पर अमीरगंज बाजार के समीप अंग्रेजों के जमाने का बना पुल ध्वस्त हो गया है। यह पुल नालंदा और जहानाबाद जिला क्षेत्र को जोड़ता है।

      बताया जाता है कि कई वर्षों पूर्व बना पुल भारी वाहन के भार सह न सकी और ट्रक पार करने के कर्म में पुल ध्वस्त हो गया। अभी मिट्टी भर कर आवागमन चालू की गयी है।

      इस संबंध में कंजास गांव निवासी समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार यादव ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से संपर्क किया तो बताया गया कि उक्त पुल के साथ-साथ (तेलहारा से मानसिंगपुर तक) सड़क बनाने के लिए विभाग सारी प्रक्रिया पुरी कर चुकी हैं। वर्षांत के बाद संवेदक के द्वारा काम शुरू हो जाएगा।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!