नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुधार करने को लेकर सरकार प्रयासरत हैं। सरकारी विद्यालयों की वस्तुस्थिति की निरंतरजांच कर कमियां को दूर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नगरनौसा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का शुक्रवार के दिन निर्देशक प्राथमिक शिक्षा पटना पंकज कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, लाइब्रेरी, शौचालय सहित विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की बारीकी से जांच किया।
जांच के दौरान में गंदा शौचालय देख निर्देशक पंकज कुमार स्कूल के प्रधानाध्यापक पर बिफर पड़े। शौचालय को साफ़ रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी में कम रोशनी रहने के कारण भी नाराजगी जाहिर किया।
निर्देशक पंकज कुमार मध्य विद्यालय नगरनौसा, हाई स्कूल नगरनौसा एवं मध्य विद्यालय महमदपुर का जांच किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में कई खामियां मिलने पर असंतोष जाहिर करते हुए तत्काल कमियों में सुधार करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी पुष्पा भी उपस्थित थे।
- बिहारशरीफ के प्रख्यात चिकित्सक डॉ श्याम नारायण के सुपुत्र कनिष्क एम्स गोरखपुर में प्राध्यापक बने
- 20 अगस्त तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल पर दर्ज होगी प्राथमिकी
- हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्ची के मौत के बाद परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
- सीबीआई के हत्थे चढ़े बिहारशरीफ के आयकर अधिकारी, 10 हजार घूस मांगने का आरोप
- बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने महिला के पेट से निकला 10 किलो का सिस्ट, कई माह से परेशान थी वृद्धा