बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डाकघर में निःशुल्क पंजीकरण किये जा रहे हैं। नालंदा जिले में 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन होगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस जिला में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के लिए 25 हजार लक्ष्य है। अबतक जिला में इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 हजार लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है।
इस योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत एक किलोवाट, दो किलोवाट, तीन किलोवाट एवं तीन किलोवाट से उपर के सौर ऊर्जा पैनल लगाए जा सकते हैं।
एक से दो किलोवाट के बीच सोलर पैनल के लिए सब्सिडी के रूप 30 से 60 हजार रुपए, दो से तीन किलोवाट के बीच सोलर पैनल के लिए 60 से 78 हजार रुपए मिलेंगे। एक से दो किलोवाट के लिए 100 से 200 यूनिट बिजली एवं दो से तीन किलोवाट के लिए 200 से 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
इसके लिए डाकघर में एक स्पेशल काउंटर भी बनाया गया है। योजना में पंजीकरण करवाने के इच्छुक नागरिक अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के माध्यम से भी करवा में सकते है। इसके लिए पोस्टमैन डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक पोस्टमैन को मोबाइल उपलब्ध करा दिया गया है।
इस योजना में लोगों से चर्चा कर पोस्टमैन इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। योजना पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को पिछले छह माह के दौरान का कोई भी एक बिजली बिल की प्रति के साथ डाकघर के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण करवाना होगा।
टीआरई-1 और टीआरइ-2 के BPSC टीचरों की प्रतिनियुक्ति पर रोक
भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस
चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7j2Kg675KMQ[/embedyt]
मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…
नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश