अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      तेलमर थाना गोली-लूटकांड का खुलासा, 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

      हरनौत (नालंदा दर्पण)। तेलमर थाना पुलिस ने बाइक सवार को दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की वारदात का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त तीन कुख्यात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने ही झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कार से यात्रा करते समय एक करोड़ बतीस लाख रूपये तथा पाँच किलो ग्राम सोना लूट की घटना को अंजाम दिया था।

      बताया जाता है कि विगत 26 जून, 2024 को जब नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गाँव के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर बैठ कर कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बराह गाँव जा रहे थे। तभी रास्ते में करीब 12:30 बजे दिन में तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोड़ के पास अज्ञात मोटर साईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा भूषण यादव के साथ बाइक पर बैठे इंग्लेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर भूषण यादव से एक लाख रूपये लूट लिया गया था।

      इस कांड दर्ज होने के बाद तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह के द्वारा कांड में संलिपत अपराधकर्मियों के विरूद्ध अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये और इसके आधार पर 30 जुलाई, 2024 को कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

      गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी पूर्व में कई बार गंभीर आपराधिक कांडों में जेल जा चुके है। इनमें से दो अपराधकर्मी आजद कुमार उर्फ अजदिया तथा विक्कु कुमार पटना जिला के दानापुर, पंडारक, शाहजहाँपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खूशरूपुर के अलावा झारखंड के कोडरमा जिला के मार्ग  डकैती लूट से संबंधित कांडों में आरोपित रहे हैं।

      इन अपराधियों के द्वारा झारखंड के कोडरमा जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कार से यात्रा करते समय एक करोड़ बतीस लाख रूपये तथा पाँच किलो ग्राम सोना लूट लिया गया था। उक्त दोनों अपराधकर्मी पटना जिला के खुशरूपुर थाना के लूट कांड में भी वांछित हैं।

      फिलहाल गिरफ्तार अपराधकर्मियों से सघन पूछ-ताछ की जा रही है। जिससे अन्य आपराधिक कांडों के उद्भेदन की संभावना है। गिरोह के दो अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है तथा अपराधकर्मियों के आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है।

      गिरफ्तार अपराधकर्मी:

      1. आजाद कुमार उर्फ अजदिया उम्र- 32 चकहुसैन थाना- खुशरूपुर, जिला-पटना।
      2. विक्कु कुमार उम्र 30 वर्ष, पिता- अवधेश यादव, ग्राम मालपुर वर्ष, पिता- राजो सिंह ग्राम– मोनीपुर, थाना-नगरनौसा जिला- नालंदा, वर्तमान पता- न्यू कॉलोनी थाना-खुशरूपुर, जिला पटना।
      3. कौशलेन्द्र कुमार उर्फ कौशल कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता- अजय कुमार, ग्राम- कोशिक, थाना हिलसा, जिला-नालंदा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम