अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      धूमधाम से मनाया गया श्री श्री ठाकुर अनुकुलचन्द्र जी का 136वां जन्म दिवस महामहोत्सव

      The 136th birth anniversary of Sri Sri Thakur Anukulchandra ji was celebrated with great pomp and show 2बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दीपनगर रेलवे हॉलट के पास स्थित सत्संग विहार मंदिर में परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकुलचन्द्र जी का 136वां जन्म दिवस महामहोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

      सुबह 4:00 बजे प्रभात फेरी, सुबह 5:38 प्रार्थना, सुबह 7:05 पर श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का जन्म लग्न घोषणा, भजन कीर्तन सत्संग के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारों लोग भाग लेकर श्री श्री ठाकुर जी का दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को आनंद में डुबोए रखे।

      सत्संग विहार मंदिर पर भक्तों का जमावड़ा देख उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा था। नालंदा, नवादा के सभी सत्संगी वृंद मिलकर महा महोत्सव को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किए हैं।

      The 136th birth anniversary of Sri Sri Thakur Anukulchandra ji was celebrated with great pomp and show 1

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!