29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    बीडीओ ने कचरा उठाव एवं निष्पादन के लिये ग्रामीणों को किया जागरूक

    सरमेरा (नालंदा दर्पण)। सरमेरा प्रखंड के चेरो गांव में शुक्रवार के दिन बीडीओ राजीव कुमार ने ग्रामीणों को कचरा उठाव एवं निष्पादन के लिये जागरूक किया।

    इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि अगर आपका गांव साफ सुथरा रहेगा तो बीमारी से आपलोग दूर रहेंगे। स्वच्छता बेहतद जरूरी है, सिर्फ घरों की साफ सफाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि गलियों को भी साफ रखना होगा।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर से कचरा का उठाव किया जायेगा। जिसके लिये निर्धारित 30 रूपये का शुल्क प्रतिमाह देना होगा। अगर कोई ग्रामीण कचरा फैलाते पकड़े जायेंगे, उन्हें एक हजार रूपए जुर्माना देना होगा।

    इस दौरान सरमेरा अंचल के सीओ शिवनंदन सिंह के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।