29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    चंडी पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी का इस्तीफा, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम

    “चंडी रेफरल अस्पताल में हमेशा चिकित्सक की कमी रही है। कई बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परमेश्वर प्रसाद भूखे प्यासे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहें हैं…

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने एक बार फिर से अपने इस्तीफे का विस्फोट किया है।

    Resignation of in charge of Chandi PHC cum Referral Hospital know why such a step was taken 1उन्होंने अस्पताल में चिकित्सक की कमी होने का रोना रोने एवं काम का बोझ ज्यादा होने से परेशान होकर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नालंदा को उन्होंने अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया है।

    उन्होंने शनिवार से अस्पताल से अपने आप को मुक्त करने की बात कहते हुए सीएस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

    चंडी रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ परमेश्वर प्रसाद ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए पत्र में लिखा है कि उ