गाँव जेवारनालंदाराजगीरराजनीति

ग्रामीणों के सहयोग से जदयू नेता धनंजय मुखिया के स्मारक निर्माण कार्य का शिलान्यास

“वे लम्बे समय तक जदयू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे। उनका निधन पिछले दो वर्ष पूर्व 24 जनवरी 2022 को असाध्य रोग से हो गया…

कतरीसराय (संतोष भारती)। सावन की अंतिम सोमवारी को जदयू के भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह बिलारी पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रवि रंजन सिंह उर्फ धनंजय मुखिया के स्मारक निर्माण कार्य का शिलान्यास वेद मंत्रों के साथ उनके पैतृक गांव पलटपुर में किया गया। स्मारक निर्माण का कार्य धनंजय मुखिया ट्रस्ट तथा ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है।

With the help of the villagers the foundation stone of the construction work of the memorial of JDU leader Dhananjay Mukhiya was laidजदयू के जिला सचिव बबलू पटेल ने बताया कि स्वर्गीय धनंजय मुखिया  बिलारी पंचायत के मुखिया पद पर लगातार दो बार निर्वाचित हुए वे जनप्रिय गरीबों के दु:ख दर्द को जानने वाले लोकप्रिय मुखिया रहे, वहीं जदयू के लिए जुझारू व कर्मठ नेता रहे।

वे लम्बे समय तक जदयू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे। उनका निधन पिछले दो वर्ष पूर्व 24 जनवरी 2022 को असाध्य रोग से हो गया।

उनकी मृत्यु से पंचायत एवं प्रखंड जिला तथा क्षेत्र के लोगों में शोक लहर व्याप्त हो गया था। उनकी मौत से राजनीति ,सामाजिक ,कृषि आदि क्षेत्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।

इस अवसर पर गांव के रामचंद्र प्रसाद ,मिथलेश प्रसाद ,मुरारी प्रसाद , अमोघ प्रसाद ,श्रवण पटेल ,संभू प्रसाद, अजय प्रसाद, नंदे गराय, हीरा पासवान, विरेंद्र राम, मुन्नी, ग्रीनौरी राकेश आदि ग्रामीण मौजूद थे।

तापमान में उतार-चढ़ाव से धान के पौधों में खैरा रोग का बढ़ा खतरा, फसल को ऐसे बचाएं

रक्षाबंधन के अवसर पर नालंदा सहोदय क्लस्टर द्वारा राखी और थाली प्रतियोगिता का आयोजन

आवश्यक कोरम के अभाव में नगरनौसा पंचायत समिति की बैठक स्थगित

चोरों ने सूने मकान को फिर बनाया निशाना, घर से जेवरात सहित लाखों मूल्य की संपत्ति उड़ाए 

पोखर में जलकुंभी से शराब बरामद, 5 लोगों पर बिजली चोरी का केस, 3 लोग गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker