अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      नालंदा के 4466 नियोजित शिक्षकों का सपना हुआ साकार

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के विभिन्न स्तर के विद्यालयों में कार्यरत लगभग 10500 नियोजित शिक्षकों में से 4466 शिक्षकों ने राज्य कर्मी बनने की सरकारी शर्त पूरी कर ली है।

      शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित सक्षमता परीक्षा में जिले के लगभग 5266 नियोजित शिक्षकों के द्वारा आवेदन दिया गया था। इनमें से 4466 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है और अब वह राज्य कर्मी का दर्जा पाने के योग्य बन चुके हैं।

      सक्षमता परीक्षा के प्रथम प्रयास में लगभग आधे शिक्षकों ने आवेदन ही नहीं किया था और आवेदन करने वाले शिक्षकों में से भी लगभग 800 शिक्षकों ने या तो परीक्षा नहीं दिया अथवा परीक्षा में असफल रह गए हैं। इनमें से प्रारंभिक स्कूलों के लिए लगभग 3120 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है।

      इसी प्रकार मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों में से 648 शिक्षकों ने जबकि माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 698 शिक्षकों ने परीक्षा में सफलता पाई है।

      सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले इन शिक्षकों में खुशी का माहौल है। जबकि सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षक अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं। शायद शेष बचे हुए शिक्षक अगली सक्षमता परीक्षा में शामिल हों।

       अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

      गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

      बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

      जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा

      एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!