अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      बैंक मैनेजर और भेटनरी प्रैक्टीशनर के घर से नगद समेत लाखों की चोरी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय थाना के मोहनचक गांव एंव टोला मिल्की मे गुरुवार की रात चोरो ने दो घरों से नगद समेत लाखो की समान चोरी कर लिया।

      मोहनचक गांव के भेटनरी प्रैक्टीशनर प्रेम कुमार ने बताया कि 15 दिनों से घर मे ताला बंद था। पैर मे जख्म हो गया है। जिसको इलाज करवाने के लिए पटना के गौरीचक के पास जैतीया ससुराल चले गये थे।

      इसी वीच आस पास के लोगों से सूचना मिली कि घर का ताला टुटा है। जब घर पर पहुंचे, तब देखा कि गोदरेज का ताला तोडकर चोरों ने नगद 1.5 लाख रुपया एंव लगभग 2.5 लाख की सोने चांदी का जेबर कागजात वरतन आदि समान चोरी हो गया है।

      इधर मिल्की निवासी जो सिकंदरा में स्टेट बैंक मे शाखा प्रबंधक के पद पर रजनीश कुमार आजाद हैं।

      उन्होने बताया कि 20 दिनों से घर बंद था। आस पास के लोगो द्घारा सुचना मिली कि घर का ताला टुटा है। जब घर पर आये, तब देखा कि घर में लगा आधा दर्जन ताला टुटा है। और गोदरेज को घर से बाहर मसान खंधा में ले जाकर चोरों ने तोडकर उससे नगद समेत सोने चांदी का जेबर कपडा कागजात आदि समान सहित चोरी कर लिया है। जिसमे 20 हजार नगद और लगभग 4 लाख का समान शामिल है।

      समान खोजबीन करने के लिए श्वान कुत्ता भी मंगवाया गया था। लेकिन पता नहीं चल सका। दोनों पीडित ने बताया कि इसकी सूचना थाना को दिया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले की छान बीन की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!