नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पांचवा दिन (मंगलवार) कुल 143 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।
जिसमें मुखिया पद के लिए-10, सरपंच पद के लिए-4, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए-6, वार्ड सदस्य पद के लिए-77, ग्राम कचहरी सदस्य(पंच) पद के लिए-46 लोग शामिल हैं।
नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न सभागार कक्ष में अलग-अलग पदों के लिए 14 टेबुल लगाया गया है।
प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे।
मुखिया पद के भुतहाखार पंचायत से नीरजा देवी, दामोदरपुर बलधा पंचायत से संजू देवी, नगरनौसा पंचायत से रंजन मांझी, रामपुर पंचायत से संजय कुमार, इंद्रजीत कुमार, अविनाश कुमार, कैला पंचायत से अरुण कुमार, गोरायपुर पंचायत से राजकुमारी देवी, ममता देवी, कछियावां पंचायत से सरिता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सरपंच पद के लिए अरियावां पंचायत से अमरजीत कुमार सिंह, कमलेश कुमार, खजुरा पंचायत से अनिल कुमार, भुतहाखार पंचायत से कुमारी सुमन सिन्हा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पंचायत समिति पद के लिए रामपुर पंचायत भाग संख्या 13 से सुशीला कुमारी, शिशुपाल कुमार, कछियावां पंचायत भाग संख्या 3 से सुनीता देवी, दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 6 से संजय कुमार वर्मा, भुतहाखार पंचायत भाग संख्या 11 से राजेश पंडित, दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 5 से सिरोमनि कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पंच पद के लिए अरियावां पंचायत से शिवजी प्रसाद, नगीना पासवान, श्र्वती देवी, निर्ज़ुला देवी, विजेंद्र रजक, नगीना राम, भुतहाखार पंचायत से मोहन प्रसाद, गुड़िया देवी, रमा देवी, पंकज कुमार शर्मा, दामोदरपुर बलधा पंचायत से उपेंद्र यादव, यशोदा देवी, केशो कुमार, सोना देवी, निर्मला देवी, कला देवी, सुनैना देवी, गुड़िया देवी, मंजू देवी, गोरायपुर पंचायत से शकुंतला देवी, ललिता देवी, राधिका देवी, कछियावां पंचायत से उषा देवी, सुनीता कुमारी, खजुरा पंचायत से गौरीशंकर यादव, अमलेश कुमार, चंचल देवी, मुन्ना चौधरी, जुली देवी, कैला पंचायत से सुनीता देवी, उषा देवी, किरण देवी, मंटू कुमार, रिंकू देवी, नगरनौसा पंचायत से पार्वती देवी, गिरजा देवी, रामपुर पंचायत से आशा देवी, सविता देवी, सरोज देवी, अनिता देवी, अनुपमा देवी, पिंकी कुमारी, अनिता देवी, सुमंगर मांझी, धनुष ठाकुर, सोना देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 77 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं।
खाद की कालाबाजारी के बीच महिला किसान ने कृषि पदाधिकारी ब्यौरा माँगा
प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा, जनप्रतिनिधि चुप
चंडी पश्चिमी जिला परिषदः पुराने दिग्गजों को इस बार कड़ी टक्कर देंगे नये चेहरे
स्विफ्ट डिजायर से यूं टकराई सीएम नीतीश कुमार की कारकेट वाहन, भाई-बहन समेत 3 जख्मी
नगरनौसा प्रखंड में आज चौथे दिन इन 259 लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल