बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिले के 39 संभावित फर्जी नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को इन चिन्हित 39 शिक्षकों पर जल्द कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई में चिन्हित 39 शिक्षकों की नौकरी जानी तय मानी जा रही है।
यह मामला पूरी तरह से नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए एक ही रौल नंबर वाले टीईटी, सीटीईटी तथा एसटीईटी प्रमाण पत्रों पर आवेदन किए जाने से जुड़ा हुआ है। स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के क्रम में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो बीटीईटी सीटीईटी एवं एसटीईटी के रौल नम्बर तथा प्रमाण-पत्र के अनुसार फर्जी के रूप में चिन्हित किये गये थे तथा द्वित्तीय चरण के भौतिक सत्यापन तक अनुपस्थित रहे हैं।
बिहार सूबे के ऐसे 362 शिक्षक अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा अपने-अपने प्रमाण-पत्रों के साथ भौतिक सत्यापन के लिए विगत 13 मई 2024 से 17 मई 2024 की अवधि में आमंत्रित किया गया था। इसमें से 321 शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये थे। नालंदा जिले के भी 39 अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
जिले के इन 39 नियोजित शिक्षकों को विभाग द्वारा फर्जी शिक्षक मानते हुए अब उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विभाग द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन की भी मांग की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इन सभी चिन्हित 39 नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इससे एक बार फिर जिले के नियोजित शिक्षकों में खलबली मच गई है। इन नियोजित शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय माना जा रहा है।
नालंदा में पहले भी जिले में पकड़े जा चुके हैं सैकड़ो फर्जी शिक्षकः जिले में पूर्व में भी सैकड़ो की संख्या में फर्जी नियोजित शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। विगत छः वर्षों से हाई कोर्ट के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों के द्वारा भी जिले के नियोजित शिक्षकों की जांच की जा रही है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा भी जांच कर अब तक लगभग 100 से अधिक फर्जी नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। इसके पूर्व भी जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा सिलाव, थरथरी, बिन्द, राजगीर आदि प्रखंडों के फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के लिए चिह्नित किये गये शिक्षकः
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता