इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांध रसलपुर गांव में एक ही रात दो घर से चोरों ने नगद समेत लाखों की जेवर उड़ाकर चलता बने। इसकी चोरी की घर वालों को भनक तक नहीं लगी।
पीड़ित निरंजन कुमार के अनुसार मकान की छत के सहारे चोर घर में प्रवेश किया और कमरे में रखे बक्शा का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह मां उठी, तब देखा कि कमरा और मेन गेट का दरवाजा खुला है। रुम में रखे बक्शा का ताला टूटा हुआ है। छोटा भाई की पत्नी के नगद और जेवर गायब है।
उन्होंने बताया कि चोरी गए समानों में सोने का टीका एक जोड़ा, सोने का बाली दो जोड़ा, झुमका एक जोड़ा, अगूंठी तीन पीस, सोने की चैन एक पीस, सोने की जितीया एक पीस, चांदी का पायल दो जोड़ा, चांदी का सिका चार पीस, चांदी का लरछा और नगद 41 हजार रुपए शामिल है।
इसी प्रकार इसी गांव के रविरंजन कुमार के घर में चोरों ने प्रवेश कर अलमीरा से सोने की गलासेट दो पीस, सोने का चैन दो पीस, सोने का झुमका एक जोड़ा, सोने की चूड़ी एक जोड़ा, सोने का लाकेट व ढोलना और नगद 44 हजार रुपए चोरी कर ले गया है।
उन्होंने बताया कि इसकी लिखित सूचना थाना को दिया गया है। वहीं इस्लामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट
खेतों में पराली न जलाएं किसान, समझें नुकसान, होगी कार्रवाई
काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल
नशेड़ी दोस्तों ने 500 रुपए के लिए नशीली दवा पिलाई और पीट-पीटकर मार डाला